विद्यानिवास पांडेय

Share:
विद्यानिवास पांडेय

25 वर्षीय विद्यानिवास पांडेय जी गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं और यह संगीत को आत्मा की आवाज़ मानते हैं। मात्र 6 वर्ष की आयु में ही गायकी की दुनिया में प्रवेश करने वाले विद्यानिवास जी को 2011 में अपनी हुनर के लिए भारत के राष्ट्रपति से सम्मान मिला था। लोकगायन की परंपरा को जीवित रखने के लिए इनका मानना है कि समय-समय पर विभिन्न मंचों के माध्यम से लोकगीत के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। एम.ए. (हिंदी) और संगीत प्रभाकर (बी.एड.) की शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यानिवास जी पुस्तक-प्रेमी होने के साथ-साथ लिखने में भी रुचि रखते हैं।