पंचतंत्र की कहानियां नीति कथाओं का संकलन है, जिसके रचयिता आचार्य विष्णु शर्मा हैं। भारतीय नैतिक शिक्षा की कथाओं में पंचतंत्र का सम्मानित स्थान है। पंचतंत्र की जीवंत कहानियों में मनुष्य-पात्रों के अलावा कई बार पशु-पक्षियों को भी पात्र बनाया गया है। साथ ही उनसे कई शिक्षाप्रद बातें कहलवाने की कोशिश की गई है।