मुलायम सिंह यादव

Share:
मुलायम सिंह यादव

25 वर्षीय मुलायम सिंह यादव जी बिहार में स्थित कैमूर के निवासी हैं और बचपन से ही गाने-बजाने के शौक़ीन हैं। इनका मानना है कि संगीत एक ऐसी कला है जिसका हुनर चंद लोगों को ही ईश्वर की कृपा से मिलता है और यदि इसे दिल से सुना जाय तो यह बड़े से बड़ा गम मिटा देने की ताकत रखती है। मुलायम जी कहते हैं कि भोजपुरी मिट्टी से जुड़े कलाकारों को अश्लील गानों से दूर रहना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा अपने पारंपरिक गीतों को गाना चाहिए जिससे कि हमारी सांस्कृतिक विरासत बची रहे। गायन के साथ ये वाद्यकला में भी निपुर्ण हैं और चाहते हैं कि आने वाले समय में किसी गायकी की प्रतियोगिता में बतौर जज सम्मिलित हों ताकि लोग इनसे भी इस कला की बारीकियों पर सलाह ले सकें।