लोरिक गीत आदिवासी व अहीर समाज के सामुदायिक गीत होते हैं। वीर लोरिक एक दिव्य चरित्र हैं, जिनका संबंध पूर्वी उत्तर प्रदेश के दंत-कथाओं से है। लोरिक गीतो को यहां का समाज अपने जाति के इतिहास के रूप में देखता है, क्योंकि इसमे उनकी जाति में प्रचलित कई रीति-रिवाज समाहित होते हैं।