बन्ना

Share:
बन्ना

विवाह संस्कार के दौरान महिलाओं द्वारा गाये जाने वाले गीतों में ‘बन्ना’ का एक महत्वपूर्ण स्थान है। हंसी-मजाक से परिपूर्ण इस शैली में दूल्हे से जुड़े तमाम तथ्यों का विवरण किया जाता है चाहे वह उसके नैन-नक्श हों, लम्बाई-मोटाई, शिक्षा, बैंक बैलेंस अथवा उसके रिश्तेदार। दूल्हे की टांग खींचने के अलावा इन गीतों में उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा भी की जाती है।