बधाई गीत

Share:
बधाई गीत

बधाई गीत मूलतः जन्मोत्सव के गीत होते हैं। भारतीय समाज में बच्चे के जन्म के अवसर पर इन गीतों के गायन के जरिए उत्सव मनाने की परंपरा रही है। यह शैली जच्चा गीत या फिर सोहर से काफी मिलती-जुलती है। आप यहां से बधाई गीतों को अपने प्ले-लिस्ट में सजा सकते हैं और सुनने का आनंद ले सकते हैं।