कौशल्या के जन्मे ललनवा

कौशल्या के जन्मे ललनवा अवध में बाजे बजनवा हो

अवध में जब महाराज दशरथ और माता कौशल्या को पुत्र प्राप्ति हुई उस समय अयोध्या का समस्त जनमानस अति प्रसन्न था। संतान जन्म के बाद हमारे समाज में सोहर गाने की परंपरा है। इसी परंपरा के अंतर्गत भगवान राम के जन्म पर महाराज दशरथ के घर में सभी नारियां यह सोहर गीत गाती हैं और खुशियां मनाती हैं। गायक गोविंद कुमार गुप्ता ने गीत के माध्यम से हमें प्रभु राम के जन्म की सुंदर झांकी दिखाने का प्रयास किया है।