2022 विधानसभा चुनावों से पूर्व उत्तराखंड के दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए एक कविता सुनाई:
“जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं;
जहां ऊंचे-नीचे सब रस्ते, बस भक्ति के सुर में गाते हैं।
उस देव भूमि के ध्यान से ही, मैं सदा धन्य हो जाता हूं;
है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।।”
इन पंक्तियों को जब सुरों से सजाकर गीत का रूप दिया गया यह प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का थीम सॉन्ग बन गया। हालांकि इस गीत को जब आप राजनीति का चश्मा उतारकर सुनेंगे मन करने लगेगा कि एक बार देवभूमि का दर्शन कर लिया जाय। अपने धार्मिक महत्व, संस्कृति और खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर उत्तराखंड आपके लिए निःसंदेह एक प्रेरणास्रोत बनेगा।