हिरण और शेर

पंचतंत्र की यह कहानी हिरण और शेर के ऊपर आधारित है। इस कहानी में बताया गया है कि किस प्रकार हिरण को अपनी सींघ पर घमंड हो जाता है और उन्हीं सींघ के कारण ही वह शेर से बचने की कोशिश में पेड़ की डाली में फस जाता है।