सोहर गीत - कहंवा से आवे ला पियरिया
बच्चे के जन्म पर सभी ओर से बधाई आती हैं। ऐसे समय में बच्चे और उसकी माँ को लोग विभिन्न तरह के उपहार भी देते हैं। बच्चे के ननिहाल से उपहार आने की अधिक संभावना रहती है। ऐसे मंगल के समय में सिन्दूर, साड़ी आदि लोग भेंट करते हैं और बधाई देते हैं। इस गीत के माध्यम से भी ऐसा ही कुछ बताया गया है। बीरेंद्र सिंह कुशवाहा ‘वीरू’ के स्वर में यह गीत बहुत ही कर्णप्रिय लगता है।