सोहर गीत - जन्म पर गाया जाने वाला मंगल गान
पारंपरिक और प्रचलित सोहर है यह गीत जो कि जन्म की खुशी में गाया जाता है। ‘जुग-जुग जियसु ललनवा’ ऐसा सोहर है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। ढोलक और मंजीरे की आवाज के बीच सोहर की ध्वनि किसी के भी मन को आनंदित कर देता है। इस गीत में बताया गया है कि बच्चे के जन्म से पूरा घर झूम उठा है और सभी परिजन हर्ष से नाच रहे हैं। राकेश शर्मा ने अपने सुमधुर अंदाज में इस गीत को प्रस्तुत कर जान डाल दिया है। ❤️❤️😊😊