बच्चे के जन्म के बाद छः माह पूर्ण होने पर जब दांत निकल आते हैं, तो अन्नप्राशन संस्कार किया जाता है, जिसमें बच्चे को पहली बार खिलाया जाता है। अन्नप्राशन संस्कार का यह गीत संगीता करजाना ने प्रस्तुत किया है, जिसमें वह बेटी को इस गीत के माध्यम से संस्कार करते हुए खीर खिलाने का प्रयास कर रही हैं।❤️🥰