इतिहास के पात्रों की कथा का गायन लोकगाथा के रूप में विख्यात है। इसमें लोरिक की गाथा बेहद लोकप्रिय है जिसे बड़े चाव से न केवल गाया जाता है बल्कि इसे सुना भी जाता है। वीर लोरिक के वीरता से लेकर प्रेम और विवाह आदि का जिक्र भी इनमें मिलता है।