धिया बिनु सुन भेल

समदाओन गीत में उदासी का भाव होता है। जब बेटी की विदाई होती है तो परिजनों के आँख से आंसूं निकलने लगता है। बेटी घर की शृंगार होती है और उसके चले जाने से घर सूना हो जाता है। इसी भाव के साथ लोकगायिका पूजा मिश्रा के स्वर में इस पारंपरिक मैथिली समदाओन गीत को सुनें!