कहँवा बधइया बाजे हो

रामजन्म पर अयोध्या में सोहर गीत

जन्म की खुशी में गाए जाने वाले गीत को सोहर कहा जाता है। अयोध्या में राम जन्म पर खुशियों की लहर है। गीत के माध्यम से उस अवसर को ही चित्रित किया गया है। विद्यानिवास पांडेय के स्वर में यह गीत आप बार-बार सुन सकते हैं। मद्धिम संगीत के साथ गाया गया यह सोहर बहुत ही कर्णप्रिय बन पड़ा है।