गाई के गोबर महादेव

Gaai Ke Gobar Mahadev | गाई के गोबर महादेव | Bhojpuri Vivah Geet | Shiv Parvati Song

पूजा निषाद और आदर्श आदी के सुनहरे स्वर से सजा यह भोजपुरी गीत शिव जी और गौरी माता के विवाह का वर्णन करता है। गाय के गोबर से आंगन लीपकर और चौका पूरकर महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना होगी। पीढ़ा बनाकर बाबा भोलेनाथ को उसी पर बैठाया जायेगा और उन्हीं के नाम का सिन्दूर गौरी माता के ललाट पर चमकेगा। जब तक विवाह संपन्न नहीं हुआ है, माता पार्वती के पास कुछ नहीं होगा मगर विवाह होते ही उनके पास सब कुछ आ जायेगा क्योंकि साक्षात् भगवान शंकर उनके पति बनने वाले हैं।