भारतवर्ष के बिहार प्रांत में हर्षोल्लास से मनाया जाने वाला भव्य पर्व छठ, जो आज देश नहीं विदेशों में भी मनाया जाता है। इस पर्व पर मिथिलांचल की गायिका पूनम मिश्रा ने मैथिली भाषा के इस छठ गीत के माध्यम से छठी मैया से आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की है। आइए छठ के इस महापर्व पर इस गीत को अपने प्लेलिस्ट में सजाकर सुनें और छठी मैया से आशीर्वाद प्राप्त करें।🙏😇😌❣️🎋🪴🍂